Facebook Login जैसी समस्याओं से जूझ रहे यूजर, जानें क्या है मूल समस्या?

दिलीप कुमार

आज के दौर में हर कोई किसी न किसी सोशलमीडिया प्लेट फॉर्म का युज करता है। ज्यादातर लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं, जिसे दुनिया के कई देशों में पसंद किया जाता है। इन दिनों फेसबुक यूजर फेसबुक लॉगइन करने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या को लेकर कंपनी लोगों के बीच इस समस्या के मूल कराण को साझा भी किया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह समस्या उन यूजर्स को आ रही है, जिन्होंने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट चालू नहीं किया है। ऐसे लोग जब तक अपने फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिवेट नहीं करेंगे तब तक वे अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। अब हम आपको बता रहे हैं आखिर फेसबुक प्रोटेक्ट क्या है और इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि फेसबुक प्रोटेक्ट एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है। इसे लाने का मकसद यूजर्स के अकाउंट को सेफ करना था। इस फीचर को कंपनी ने पिछले साल रिलीज किया था। इसे उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से बनाया गया था, जिनके अकाउंट होने का खतरा रहता है। ऐसे लोगों में पत्रकार, सरकारी स्टाफ और मानवाधिकार संस्था से जुड़े सदस्य हैं।

इसे एक्टिवेट करने के लिए कंपनी ने रोलआउट के बाद लगातार नोटिफिकेशन भेजा था। वहीं कई रिमाइंडर के बाद भी जिन्होंने इसे चालू नहीं किया है उनका अकाउंट पर लॉगिन नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में अगर आपने भी अभी तक फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू नहीं किया है और इसकी वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फौरन इन स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले आप फेसबुक ओपन करें। अब सेटिंग में जाकर Security and Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फेसबुक प्रोटेक्ट का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट करना है। इस तरह आपके अकाउंट में यह फीचर चालू हो जाएगा और आप अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।

LIVE TV