प्रदूषण नियंत्रण के लिए जनता मोटरवाहनों का कम से कम करें इस्तेमाल : पर्यावरण राज्यमंत्री

प्रदूषण नियंत्रणलखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यावरण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जनता मोटरवाहनों और अन्य आधुनिक संसाधनों का कम से कम इस्तेमाल करे।

यह भी पढ़ें:- नीति आयोग ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- ‘टीम भावना’ से कर रही कार्य

पर्यावरण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने गुरुवार को कहा, “प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर है और इसे नियंत्रित करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है। सरकार ने खेतों में फसलों को जलाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूबे में सरकार बनने के बाद से अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं।”

उन्होंने जनता से भी अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने की अपील की।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी के नक्शेकदम पर बीजेपी सांसद, करेंगे जनता से ‘मन की बात’

मंत्री ने बताया कि कानपुर, उन्नाव, गाजियाबाद जैसे जिलों में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को तेजी से बंद किया जा रहा है। प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV