Taliban के पास अमेरिकी हथियार, US सांसद माइकल मैककॉल ने की चिंता जाहिर

~मोहम्मद रोमान

अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान(Taliban) का अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा हो गया है। वहीं दूसरी ओर अब खतरनाक हथियारों से लेकर आसमान में युद्धक विमान भी तालिबान(Taliban) के कब्जे में आ गए हैं। ऐसे में अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के सांसद माइकल मैककॉल ने अमेरिकी हथियारों को लेकर चिंता जाहिर की है।

Taliban is sitting on a stockpile of billions of dollars worth of American  weapons fighters also wore uniform instead of salwar-kameez - International  news in Hindi - अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियारों

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद माइकल मैककॉल ने रविवार के दिन कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति 9/11 के आतंकी हमलों से पहले की तुलना में ज्यादा खराब है। इसके साथ उन्होंने कहा तालिबान अब पूरी तरह से अमेरिकी हथियारों से लैस हो गया है। मैककॉल ने फॉक्स न्यूज के क्रिस वालेस से कहा, ‘हम 9/11 से पहले की स्थिति में वापस जा रहे हैं।’

आपको बता दें कि मैककॉल से जब यह सवाल पूछा गया कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती के बिना अफगानिस्तान में आतंकी खतरे से निपटने की अमेरिका की क्षमता को कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में मैककॉल ने कहा कि अमेरिका की क्षमताएं बहुत ज्यादा बढ़ाकर दिखाई गई हैं।

LIVE TV