यूपी लेखपाल भर्ती पीईटी कट ऑफ जारी, 2.47 लाख योग्य अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा
(अराधना)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी लेखपाल पीईटी कट ऑफ जारी कर दिया है। आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 247667 आवदेकों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया है। आयोग के सचिव के मुताबिक लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 13,90,305 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर केवल 2,47,667 उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अभ्यर्थी कट ऑफ आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी लेखपाल पीईटी कट ऑफ
लंबवत आरक्षण
श्रेणी पीईटी
अनारक्षित 62.96
अनुसूचित जाति 61.80
अनुसूचित जनजाति 44.71
अन्य पिछड़ा वर्ग 62.96
ईडब्ल्यूएस 62.96
क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 49.84
विकलांगजन 51.12
महिला 64.74
भूतपूर्व सैनिक 00.74
यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 19 जून को
यूपीएसएसएससी की ओर से राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाएगा। पीईटी कट ऑफ के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा का शुल्क भी जमा करना होगा तभी उनके एडमिट कार्ड जारी होंगे।
आवेदन शुल्क का विवरण
सामान्य श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 80 रुपये का भुगतान करना होगा।
यूपीएसएसएससी ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पीईटी 2021 के तहत नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना यानी कुल 2,47,667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर योग्य घोषित किया गया है। बता दें कि यूपी राजस्व लेखपाल के कुल 8,085 पदों में से 3,271 पद अनारक्षित हैं। जबकि एससी के लिए 1,690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2,174 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।