UPPSC: यूपी टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश में अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो आपके लिए जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से एक अहम खबर सामने आई है। UPPSC के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज में प्रिंसिपल, लेक्चरर और लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1370 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन का प्रोसेस 15 सितंबर 2021 यानि आज से शुरू हो गया है।

इसमें आवेदन करने का उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है। वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है। परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ 10 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। लेक्चरर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रिलेटेड सब्जेक्ट में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों के 55% मार्क्स है, वो ही आवेदन कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल पद के लिए आयु सीमा 35 से 50 वर्ष तक होना चाहिए। जबकि अन्य पदों के लिए 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

LIVE TV