मुंबईः टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस और कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह के ड्राइवर ने ऐसी हरकत की, जिसके बाद वह काफी डर गई और पुलिस को शिकायत दी.
उपासना सिंह रविवार रात मोरिंडा के पास एक गांव से शूटिंग से होटल लौट रही थी. उनके ड्राइवर ने एयरपोर्ट रोड के पास सुनसान जगह पर स्पीड कम कर दी और गाड़ी रोक दी. बाद में उपासना ने होटल पहुंच कर कार ड्राइवर विवेक के खिलाफ फोन पर जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने उपासना की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और विवेक को अरेस्ट कर लिया. सारी रात ड्राइवर को थाने में बिठा कर रखा गया. लेकिन सुबह उपासना ने पुलिस को ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई न करने को कहा.
यह भी पढ़ेंः ‘अमर प्रेम’ के बाद सबसे रोमांटिक फिल्म होगी ऑक्टोबर
जीरकपुर थाने के एसएचओ पवन शर्मा ने कहा कि उपासना ने कार्रवाई करने से मना कर दिया. इसलिए विवेक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.
विवेक के मुताबिक, उसने जानबूझ कर कार को नहीं बंद किया और ना ही स्पीड कम की. बल्कि कार की बैटरी खराब होने के कारण यह नौबत आई. उसने ही उपासना को दूसरी कार में होटल तक पहुंचाने की व्यवस्था की.
फिलहाल ड्राइवर को रिहा कर दिया गया है.