UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में हो रही बारिश से बदला मौसम, तेज हवाओं ने बढ़ा दी ठंड
राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है । मौसम का ये आलम है की कभी रिमझिम बूँदे पड़ती है तो कभी झमाझम बारिश होने लगती है । शनिवार की सुबह हल्की बारिश के साथ हवा ने गलन बढ़ा दिया है । मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी अधिकांश जगहों पर तेज बारिश हो सकती है । साथ ही साथ मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूरवर्ती इलाकों में गहने कोहरे की भी जानकारी दी है । लखनऊ के आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया की आगामी तीन या चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही रूहेलखंड और ब्रज क्षेत्र में भी बारिश लगातार जारी है। मेरठ से सटे इलाकों में भी बारिश हो रही है । मुजफ्फरनगर में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है आसमान में बदल छाए हुए है। सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हो रहे है जिसके चलते ठंढ बढ़ गई है । बारिश की वजह से फसल भी प्रभावित हुई है , पीलीभीत व बदायूं में बदल छाए है , जबकि शाहजहांपुर में मौसम खुला है । ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंढ से बचने का प्रयास कर रहे है ।