यूपी में आज आंधी-तूफान तो कहीं ‘लू’ चलने का अनुमान, जानें क्या है मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में सोमवार को भी प्रयागराज, कानपुर, आगरा, बांदा, झांसी और हमीरपुर सहित कई जगहों पर लू का प्रकोप जारी रहेगा । साथ ही 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और हीट वेव की स्थिति में कमी आएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है।

गोरखपुर

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, सोमवार और मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

अयोध्या

अयोध्या में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

मेरठ

मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आगरा

आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हीट वेव चलने की संभावना है. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 100 है।

LIVE TV