मुरादाबाद: UP एसटीएफ ने ढाई लाख के इनामी फहीम को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में लूट, काैन है यह आरोपी ?

मुरादाबाद पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी फहीम एटीएम को गिरफ्तार कर लिया है। मई 2023 को सीतापुर जेल से तीन माह की पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था।

मुरादाबाद पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी फहीम एटीएम को गिरफ्तार कर लिया है। मई 2023 को सीतापुर जेल से तीन माह की पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था। फहीम को चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी , उसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस और 10 हजार 670 रुपये बरामद हुए हैं। इसे एसटीएफ की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। फरारी के दौरान, फहीम ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था । ऐसे में उसे गिरफ्तार कर पुलिस की सख्त निगरानी में रखा गया है।

ढाई लाख रुपये के इनामी फहीम एटीएम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार वह लूट, हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। मुरादाबाद पुलिस समेत अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से तीन माह की पैरोल पर छूटने के बाद फहीम फरार हो गया था , फहीम ने फरारी के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।

फहीम ने फरारी के दौरान कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अनेको अपराध किए। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार विभिन्न शहरों में दबिश दे रही थीं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फहीम की गिरफ्तारी से कई गंभीर मामलों का खुलासा होगा वह किनके साथ मिलकर इन कामो को अंजाम देता था और कौन कौन उसके साथ शामिल है , फिलहाल उसके फरारी के दौरान किए गए अन्य अपराधों की भी जांच भी शुरू कर दी गई है।

फहीम की लंबे समय से चली आ रही फरारी पुलिस प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती बनी हुई थी । उसकी गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीमों की सतर्कता और व्यापक छानबीन के बाद ही फहीम को पकड़ने में सफलता मिली।

LIVE TV