UP STF ने चलती बस से संदिग्ध युवक को धरा, हैदरगढ़ कोतवाली में पूछताछ जारी

वारणसी से सीतापुर जा रही बस से एक युवक को एसटीएफ उतरवा कर अपने साथ ले गई। युवक कौन था, कहां का था, किस लिए लिए गिरफ्तार किया गया इन सभी सवालों का जवाब क्षेत्रीय पुलिस नहीं दे पा रही है।

क्षेत्रीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर बनारस से सीतापुर जा रही बस को एसटीएफ के अनुरोध पर रोका गया था। इस गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने कोतवाली हैदरगढ़ बृजेश वर्मा को फोन कर मदद मांगी थी।

एसटीएफ के इस अपील के बाद कोतवाल ने चौकी इंचार्ज हैदरगढ़ संतोष राय के नेतृत्व में एक टीम गठित करके हैदरगढ़ कस्बा के मुख्य चौराहे पर नाकेबंदी करने का निर्देश दिए।

उधर इस निर्देश के बाद संतोष राय ने हैदरगढ़ बाराबंकी, महराजगंज, हैदरगढ़ सुबेहा मार्ग और लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर लंबी-लंबी ट्रकें लगवाकर सड़क ब्लॉक करवा दिया और स्वयं भारी फोर्स के साथ बस की पहचान करने के लिए हैदरगढ़ स्थित एसबीआई के पास हाईवे पर खड़े हो गए। सही नंबर का बस मिलने पर उसे रुकवा कर लिया और कोतवाली लेकर चले आए, जहां बसों की चेकिंग करने लगे।

उसी दौरान एसटीएफ भी पहुंच गई, जिसके बाद दोनों टीमों ने बस की तलाशी ली। इस दौरान एसटीएफ एक यात्री को पकड़ कर कोतवाली हैदरगढ़ में पूछताछ कर रही है। उसके बाद पुलिस के द्वारा रोकी गई बस को छोड़ दिया गया और बस यात्रियों को लेकर सीतापुर चली गई।

LIVE TV