संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार यूपी में खोल रही 2 दर्जन संस्कृत कॉलेज

उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत नए संस्कृत कॉलेज खुलेंगे। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। कुल 24 नए संस्कृत कॉलेज खोलने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहल की है. इंटरमीडीएट स्तर के इन राजकीय विद्यालयों में संस्कृत माध्यम से पढ़ाई होगी।

हाल ही में हुई बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नए राजकीय संस्कृत विद्यालय खोलने के निर्देश दिए थे। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने जि‍ला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को पत्र लिख कर कहा है कि अपने जिले में सरकारी संस्कृत विद्यालयों के लिए जमीन चिह्नित करें। इसके बाद विभाग को इसके लिए इरादतन तैयार कर भेजें। अभी दो दर्जन संस्कृत विद्यालयों की बात की गई है पर इसकी संख्या अधिक भी हो सकती है।

दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बैठक की थी। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ संस्कृत बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे। इसमें इस बात का भी निर्देश दिया गया था। उसके बाद इसको लेकर पहल तेज हुई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को कहा है कि ऐसी जमीन चिह्नित करें।

LIVE TV