छठ पर्व के लिए यूपी रोडवेज ने कसी कमर, लखनऊ से पूर्वांचल के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें

यूपी परिवहन निगम ने दिल्ली व पश्चिमी यूपी रीजन में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को छठ पर्व पर अपने घर जाने के लिए 2563 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधाओं के बाबत तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए और बसों के संचालन की रूपरेखा तय करने को कहा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी (आगरा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर व दिल्ली) से गोरखपुर, बलिया, वाराणसी व प्रयागराज के लिए बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। लखनऊ व कानपुर से भी पूर्वांचल के लिए अधिक से अधिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

लखनऊ से पूर्वांचल के लिए 100 बसें
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि लखनऊ से पूर्वांचल के जनपदों के लिए सीधी बस सेवा बृहस्पतिवार से शुरू की गई है। चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग बस स्टेशन और अवध चौराहे से नॉनस्टॉप बस सेवाएं सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे उपलब्ध रहेंगी। साथ ही एसी बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। लखनऊ से पूर्वांचल के क्षेत्रों के लिए 80 साधारण बसें और 20 एसी बसें लगाई गई है जो 31 अक्तूबर तक चलाई जाएंगी। त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए रोडवेज के वाराणसी परिक्षेत्र के आठों डिपो से 160 अतिरिक्त बसें चलेंगी। इनमें सर्वाधिक 52 बसें गोरखपुर रूट पर चलेंगी।

LIVE TV