अपराधियों पर लगाम लगाएगा UP पुलिस का त्रिनेत्र एप, अपराधों की निगरानी में करेगा मदद

रिपोर्ट

आदर्श त्रिपाठी

हरदोई| उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों पर लगाम कसने की पुलिस की तैयारी अब 1 कदम और आगे बढ़ गई है पहले तो ऑपरेशन क्लीन से अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अब उनकी निगरानी करने में भी जुट गई है जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एप की शुरुआत की है।

जिसमें एक क्लिक में अपराधियों की जन्म कुंडली पुलिस के सामने खुल जाएगी पुलिस ने थाना स्तर पर अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में स्टोर करना शुरू कर दिया है हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में जानकारियां कंप्यूटर में स्टोर कर रही है।

अपराधियों पर लगाम लगाएगा UP पुलिस का त्रिनेत्र एप, अपराधों की निगरानी में करेगा मदद

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में पुलिस ने एक कदम और बढ़ा दिया है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया की उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में हरदोई पुलिस लगातार अपराधियों का डाटा एकत्र कर रही है।  उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वाकांक्षी पुलिस एप्लीकेशन त्रिनेत्र में स्टोर किया जा रहा है।

क्षेत्र के अपराधी कहीं भी रहे उनका डाटा कंप्यूटर के एक क्लिक में प्राप्त किया जा सकेगा इसके लिए लगातार थाना स्तर पर अपराधियों का डोजियर तैयार किया जा रहा है।  इसके तहत जिले के 25 थाना क्षेत्रों में लूट,डकैती, नकबजनी,वाहन,चोरी,चैन स्नैचिंग व आर्थिक अपराधों आदि में सन लिप्त अपराधियों के डोजियर को ऑनलाइन भरा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गरीबों के खून की कमाई को लूट रहे सरकारी लुटेरे, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रजिस्ट्रार

जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी प्रभारी,डीसीआरबी ,कंप्यूटर ऑपरेटर, आरक्षी लगातार इसे अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं जल्द ही एक क्लिक में अपराधियों की जन्म कुंडली पुलिस के हाथ में होगी जिससे वह अपराधियों पर लगाम लगाने में और भी ज्यादा सक्षम हो सकेंगे एसपी हरदोई ने कहा यह त्रिनेत्र एप अपराधियों के लिए तीसरी आंख साबित होगा।

LIVE TV