UP PANCHAYAT CHUNAV : अगर लड़ना चाहते हैं ग्राम प्रधान का चुनाव ? तो जान लीजिये क्या है जरूरी

उत्तर प्रदेश में इस समय ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी है,गाँव-गाओं में विभिन्न चौराहे पर चर्चा जोरो हैं,ऐसे में अधिकारी भी वोटर लिस्ट, परिसीमन और आरक्षण सूची बनाने में लगे हैं,ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो क्या-क्या जरूरी हैं-

प्र्त्येक ग्रामसभा में हर पांच साल के बाद ग्राम प्रधान का चुनाव कराया जाता है। निर्वाचन आयोग इसके लिए तैयारी करवाता है। यह चुनाव भी ठीक उसी तरह से होता है,जिस तरह लोकसभा या विधानसभा का चुनाव। इसमें भी सबसे पहले अधिसूचना जारी की जाती है, अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाता है। अब जो व्यक्ति ग्राम प्रधान या सदस्य के पद पर चुनाव लड़ना चाहता है, उसको एक निर्धारित समय अवधि के अंदर पर्चा दाखिल या आवेदन पत्र को जिले के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होता है | इसके बाद निर्वाचन कार्यालय के द्वारा प्रत्येक आवेदन कर्ता को एक चुनाव चिन्ह प्रदान किया जाता है |

अब सभी प्रत्याशी के द्वारा चुनाव प्रचार किया जाता है,चुनाव प्रचार अपने ग्राम सभा में ही किया जाता हैं. यह चुनाव प्रचार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाता है | इसके बाद निर्धारित तिथि को मतदान कराया जाता है, मतदान के पश्चात मतगणना की जाती है, जिस प्रत्याशी को अधिक मत प्राप्त होते है, उसे ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित किया जाता है | निर्वाचित सदस्य को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है |

LIVE TV