यूपी: मंत्री के काफिले से गई 8 साल के बच्चे की जान, बदले में योगी ने दिया 5 लाख
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार करनैलगंज से परसपुर की ओर जा रहे राजभर काफिले से कुचलकर एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अचानक से गाड़ी के आगे आ गया और गाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
37वीं बार आज ‘मन की बात’ में मोदी को सुनेगा देश, GST पर कर सकते हैं चर्चा
गोसाईं पुरवा निवासी 8 साल का बच्चा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा। इस दौरान काफिले के वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
2 दिवसीय दौरे पर आज हिमाचल जाएंगे सीएम योगी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
इस दुर्घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। दुर्घटना के बाद मंत्री काफिले समेत भाग निकले तो ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस ने अंधेरे में बल प्रयोग कर जाम हटवाने की कोशिश को ग्रामीणों ने सड़क पर घास फूस इकट्ठा कर आग लगा दी और मंत्री के विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर करीब एक घंटे बाद लोगों के घुस्से को शांत कराकर जाम हटवाया। वहीं पिता की ओर से मंत्री के काफिले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है।