गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर यूपी सरकार सख्त, 20 जिलों की रिपोर्ट आई सामने, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में 6502 चिन्हित मदरसों में से 5200 का सर्वे पूरा हो गया है, जहां गैरमान्यता प्राप्त मदरसों में सर्वे चल रहा है। यह सर्वे 11 बिंदुओं पर हो रहा है। अभी तक जिन 20 जिलों से रिपोर्ट आई है,  वहीं, गाजियाबाद में 139 मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए मिले। जिनकी संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा है। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों यूपी सरकार सख्त

योगी सरकार ने क्यों शुरू कराया था सर्वे?
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने प्रदेश के मदरसों में यौन शोषण समेत बाल अधिकारों के उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार से सर्वेक्षण कराने की अपील की थी। फिर अगस्त 2022 से सर्वे की शुरुआथ हुई थी. इसके बाद राजनीति गरमाना शुरू हो गई। सपा ने सर्वे पर आपत्ति जताई, तो एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन अवैसी ने सर्वे को ‘मिनी एनआरसी एक्सरसाइज’ तक करार दे दिया ।  

इसके अलावा, गोरखपुर में कुल 243 मान्यता प्राप्त मदरसों में से 10 अनुदानित और 142 बिना मान्यता के चलते हुए मिले हैं. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। इतना ही नहीं, कानपुर नगर में  86 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, इनमें से 66 मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है और 12 की सोसाइटी रजिस्टर्ड नहीं मिली है। इसके अलावा, अयोध्या में 143 में से 55 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। इनमें रुदौली में 21, मिल्कीपुर में 10, सदर तहसील में 9 और बीकापुर में 6 बिना मान्यता के मिले।

बिना मान्यता प्राप्त मदरसों को मिल रही करोड़ों की फंडिंग
प्रयागराज में 269 मदरसों में से 78 मदरसे ऐसे हैं, जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं. वहीं, प्रयागराज में 78 मदरसों में लगभग 15 हजार की संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं । बड़ी खबर यह है कि जांच में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों में करोड़ों की फंडिंग की भी बात सामने आई।

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, अलीगढ़ में 103 मदरसे मिले अवैध, जानिए क्या है पूरा मामला

LIVE TV