
यूपी(UP) के शामली जनपद के कैराना में गिरफ्तारी के डर और कानूनी कार्रवाई के दबाव में आकर चार गैंगस्टर शनिवार को हाथ उठाकर थाने पहुंचे और अपराधों से तौबा करते हुए पुलिस को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सरेंडर के बाद चारों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी अहसान, गुफरान, इरफान व जुल्फान निवासी ग्राम रामड़ा शनिवार को कैराना कोतवाली के गेट पर पहुंचे। जहां पर चारों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कहा कि वह अपराध से तौबा करते हैं और आगे से अपराध न करने की कसम खाते हैं।
बता दें कि कैराना कोतवाली क्षेत्र में बवाल मचाने, हत्या का प्रयास, आम लोगों को परेशान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन और उनकी मां व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित करीब 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई शुरू की थी। इसी मामले में पुलिस से डरकर और कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही 22 लोग खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर चुके हैं। वहीं, अब शनिवार को 4 अन्य आरोपियों ने भी थाने में हाथ ऊपर उठाकर आत्म समपर्ण किया।
इस मामले में सीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि सरेंडर करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही थी। उसी से बचने के लिए आरोपियों ने खुद कोतवाली में पहुंचकर आत्म सर्मपण किया है।
यह भी पढ़े: India Corona Update: 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 447 की हुई मौत