बीजेपी ने जारी किया लोक कल्याण संकल्प पत्र, जानिए क्या बोले सीएम योगी

यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर रही है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कई अन्य नेता मौजूद हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र के साथ आपने सामने आई है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के जीवन में बदलाव करने के लक्ष्य को लेकर हमने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी किया है। 5 साल पहले भी भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 इसी सभाकक्ष में जनता के सामने रखा था। जो वादा हमने किया था वह पूरा करके दिखाया है और आगे भी जो वादें करेंगे वह पूरा करेंगे।

यहां देखे :

https://studio.youtube.com/video/p8eDIpWxqpo/livestreaming

https://studio.youtube.com/video/p8eDIpWxqpo/livestreaming

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले यूपी कर्फ्यू को मुक्त और हर बेटी सुरक्षा देने का वादा किया था। पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश में कानून का राज आया है। उन्होंने आगे कहा कि, 2012 से 2017 में यूपी में 700 से अधिक दंगे हुए थे। महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था। व्यापारी पलायन करता था और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। आज यूपी में दंगे समाप्त हो गए हैं। यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। पर्व और त्योहार उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। हर बहन हर माता जब चाहे काम से बाहर जा सकती है।

सीएम ने आगे कहा कि भाजपा ने कानून व्यवस्था के साथ ही प्रदेश के अंदर लोक कल्याण से जुड़ी गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम किया। इसका लाभ बिना भेदभाव के हर गरीब को हर नौजवान को मिला। योजनाओं में बिना चेहरा देखे पात्रता देखकर उसे गरीब के पास पहुंचाया गया। गौरतलब है कि भाजपा अपने कानून व्यवस्था को लेकर अपने धुर विरोधी समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है। और इसी के बल पर सत्ता में वापसी करने किए फिराक में है।

LIVE TV