UP DElEd 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया

UP DElEd 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वालों में जो जनरल कैटेगिरी के आवेदक हैं उन्हें 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

School reopening news: Schools in Gujarat, Haryana all set to reopen -  Check dates, SOPs

UP D.El.Ed के बारे में

DElEd 2021 प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो साल का डिप्लोमा कार्यक्रम है। कक्षा 1 से आठ तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने हेतु एग्जाम और इवैल्यूएशन परीक्षा और मूल्यांकन चार सेमेस्टर में किया जाता है। वहीं, यूपी DElEd 2021 में उम्मीदवारों का एडमिशन सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। DElEd में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन पूरा कर चुके या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसमें, उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

UP D.El.Ed में कैसे करें आवेदन-

-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।“यूपी DElEd एडमिशन” पर क्लिक करें।

-“रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का पूरा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
-इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
-भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

LIVE TV