UP Corona Update: 27 नए मामले, 59 ज़िले हुए कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश (UP Corona) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 63 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 505 सक्रिय मामले बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 59 ज़िलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 6,81,00,000 टेस्ट किए गए हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में कल 5,23,594 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 4,64,00,000 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ की दी गई है और 86 लाख लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है।

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में साप्ताहिक बंदी की नई व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रखे। सरकार भी चाहती है कि आमजन को हर तरह से राहत मिले, लेकिन स्वास्थ्य की चिंता भी करनी ही होगी। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। बुधवार को अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना की तीसरी लहर के मिले संकेत, अलर्ट पर यूपी, आदेश जारी

LIVE TV