UP Corona Update: 24 घंटे में संक्रमण से एक की मौत, 23 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए। जबकि 43 लोग कोरोना से ठीक हुए। इन 24 घंटों में कोरोना से 1 की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 570 है। वहीं यूपी में अब तक कुल 16,85,449 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कल 2,15,474 सैंपल्स की जांच की गई है । जिसके बाद कोरोना की जांच का कुल आंकड़ा 6,76,91,677 है। प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तेज़ी चल रहा है। अब तक कुल 5,36,08,694 लोगों को डोज़ लगाई जा चुकी है।

बीते 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। जबकि मात्र 15 जिलों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 570 है।

 

LIVE TV