
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब कमजोर हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर अब 1,188 रह गए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। 24 घंटों में 2,18,725 सैंपल की जांच की गईं। राज्य में अब तक कुल 6.25 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए। कोरोना वैक्सीन की लगभग 4,03,00,000 डोज़ दी जा चुकी है।

इसी के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है। इसके लिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 6,000 से अधिक व सरकारी अस्पतालों में 1,300 से अधिक PICU बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। इसी के साथ ही प्रदेश के 714 अस्पतालों में 78,716 आइसोलेशन और आईसीयू बेड तैयार किए जा चुके हैं। जबकि अस्पतालों में 92,00 से ज्यादा पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बेड तैयार हैं। वहीं, प्रदेश के सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन के 548 नए प्लांट स्वीकृत कर दिए गए हैं, जिसमें से 179 प्लांट चालू हैं।