UP Corona Update: 27 नए मामले, 24 घंटे में संक्रमण से एक की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए। जबकि 24 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं इन 24 घंटों में एक की संक्रमण से मौत हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 420 है। अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यूपी में कल 1,83,270 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,94,66,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 6,01,50,050 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

LIVE TV