UP Board Result 2019: 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी व 12वीं में बागपत की तनु बनीं टॉपर

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम का इंतजार समाप्त हो गया। आज दोपहर 12:30 पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। हाई स्कूल में गौतम रघुवंशी और 12 में तनु तोमर टॉपर बने। कक्षा बारह में टॉपर बनने वाली तनु यूपी के बागपत की रहने वाली हैं। वहीं हाई स्कूल में टॉप आने वाले गौतम रघुवंशी कानपुर के रहने वाले हैं।

UP Board Result

यूपी बोर्ड का रिजल्ट हाई स्कूल में 80.07 और इंटर में 70 .06 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्ड में इस साल मेरठ में 83787 पंजीकृत परीक्षार्थी थे, जिनमें हाईस्कूल में 43917 और इंटरमीडिएट में 39870 परीक्षार्थी थे।
बागपत के श्रीराम इंटर कॉलेज के इंटर के स्टूडेंट युवराज प्रदेश में चौथे नम्बर पर रहे हैं। वहीं इस बार प्रदेश के टॉप टेन स्टूडेंट में मेरठ से कोई छात्र या छात्रा नहीं है। पिछली बार मवाना के सुशांत प्रदेश में नौंवे नंबर पर रहे थे।

जानिए चुनाव को लेकर मोदी ने किया बड़ा का दावा , कांग्रेस के लिए कही ये बात…

17 जिलों के 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम किया गया घोषित
यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में 5 लाख 89 हजार 371 परीक्षार्थी हाईस्कूल में और 4 लाख 85 हजार 569 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में पंजीकृत थे। एक लाख 16 हजार 72 परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी थी।

परीक्षा परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें 
प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी बोर्ड की तीसरी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। पिछले साल 2018 में मेरठ के छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा था। हाईस्कूल में प्रदेश में मेरठ ने 8वां और इंटरमीडिएट में 19वां स्थान प्राप्त किया था।

LIVE TV