UP Board: 10वीं-12वीं कक्षा के लिए फिर से फॉर्म भरने का मौका, बोर्ड ने बढ़ाई तारीख
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला लेने और 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 15 दिसंबर 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रोन्नत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का फिर से मौका है। इसी के साथ ही यूपी बोर्ड की तरफ से जल्द ही दिसंबर में 10वीं-12वीं कक्षा की 2022 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।
बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की सुधार परीक्षा 2021 में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही, सुधार परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले छात्रों को 2022 की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय में विद्यालय प्रधान द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची (फोटो सहित) एवं कोषागार रसीद की प्रति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2021 है।