UP ATS की गिरफ्त में आए अकबर ने उगला सच, बिहार से धरे गए 2 और आतंकी

यूपी एटीएसलखनऊ। यूपी एटीएस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। लखनऊ से गिरफ्तार शेख अली अकबर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आतंकवाद विरोधी दस्ते ने बिहार के गया से 2 और संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अनवर, मो शामी को धर दबोचा है। दोनों कश्मीर में आतंकियों को पैसा भेजते थे। इससे पहले 5 फरवरी को एटीएस ने लखनऊ से शेख अली अकबर नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पता चला कि इसके संबंध कश्मीर में 3 फरवरी को गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकियों से हैं।

यह भी पढ़ें : ओमान के मस्कट में 200 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे PM मोदी, जानें क्या है खासियत

एटीएस की जांच में पता चला कि अली अकबर ने आतंकियों को असलहा सप्लाई के लिए रकम भी ली है। एटीएस ने बैंक एकाउंट के जरिए कश्मीर से मिली रकम भी बरामद कर ली। इसके बाद न्यायालय ने अकबर को पुलिस रिमांड पर भेजा। पूछताछ में एटीएस को गया के रहने वाले मोहम्मद अनवर और मोहम्मद शामी का पता चला। पता चला कि मोहम्मद अनवर का संबंध अकबर से है।

एटीएस अभी इनसे पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि अनवर के फोन से पाकिस्तान, कश्मीर, मुंबई भी बात हो रही थी। वहीं शेख अली अकबर से एटीएस को पूछताछ में पता चला कि व्हॉट्सएप कॉल के माध्यम से वह आतंकियों के संपर्क में आया था। वह खुद भी कॉल करता था। पता चला कि इसे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया था लेकिन वह जा नहीं पाया।

यह भी पढ़ें : MP : बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बिजली गिरने से 6 की मौत

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि “गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के बयान में अली का संबंध आतंकियों से होना पता चला है। यही नहीं इसने जम्मू कश्मीर से 40 हजार रुपए हथियार सप्लाई के लिए हासिल किए। ये खुद उस बात को स्वीकार कर रहा हैं, साथ ही बैंक से भी प्रमाणित किया जा चुका है। इसके फोन में जेहादी वीडियो आदि मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है”।

LIVE TV