UP सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी हैं। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है। यूपी बोर्ड के अलावा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं।

UP board 10th and 12th exams most likely be postponed as 17 out of 19 board  officials tested corona positive | टलेंगी UP Board 10वीं और 12वीं की  परीक्षाएं? जानिए शिक्षा मंत्री

गौरतलब है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा।

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है।

LIVE TV