UP में 6,000 केंद्रों पर टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को विजयी बनाने के लिए ​टीका उत्सव के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। प्रदेश में आज 6,000 केंद्रों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पात्रता की श्रेणी में आने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

Image

बता दें कि ​टीका उत्सव के तहत यूपी के कई जिलों में लोग टीक लगवाने पहुंच रहे हैं। यहां वाराणसी के ज़िला अस्पताल में भी टीका महोत्सव मनाया जा रहा है।

टीका महोत्सव पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं। ये टीका उत्सव 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। ये उत्सव एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है।

LIVE TV