UP में पत्रकारों और उनके परिजनों को फ्री में कोरोना का टीका

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कोहराम मचा रखा है। इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे दहशत का माहौल है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोनी गंभीर रूप लेता जा रहा है। जिसे देखते हुए योगी सरकार काई कड़े कदम उठा रही है।

वहीं प्रदेश में 6 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले ये कोरोना कर्फ्यू तीन दिन के लिए लगाया गया था जिसे अब बढ़ाकर पांच दिन कर दिया गया है। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाए।

योगी सरकार ने निर्देश दिए कि पत्रकारों के लिए अलग कोविड सेंटर बनाएं जाए। इसके अलावा अगर संभव हो, तो मीडिया दफ्तरों में टीम भेजकर वैक्सीन लगवाई जाए। पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। 

LIVE TV