UP में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंख की रोशनी जाने का पहला मामला, डॉक्टर हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंख की रोशनी जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, इन दोनों मामलों में ब्लैक फंगस की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है इनकी रेटिनल आर्टरी ब्लॉक होने से रोशनी गई है। वहीं, इन दो मामलों के सामने आने पर अब डॉक्टरों की टीम अन्य मरीजों पर भी नंजर रख रही है।

बता दें कि यह मामला कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का है। यहां, कोरोना संक्रमित दो मरीज ठीक होकर जब घर चले गए तो अचानक उनकी आंख की रोशनी चली गई। इलाज के लिए हैलट अस्पताल पहुंचे यह दोनों मरीज 42 और 46 साल की महिलाएं हैं। इनमें से एक महिला की एक जबकि दूसरी महिला की दोनों आंखें खराब हो चुकी हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इन दोनों ही महिलाओं की ब्लैक फंगस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

वहीं विशेषज्ञ डॉक्टर भी ऐसे नए मामले आने से चिंतित हैं। इसीलिए अब इन दो मामलों पर वह जल्द ही विस्तृत स्टडी करने जा रहे हैं ताकि भविष्य में अगर ऐसे कैसे आते हैं तो मरीजों की आंखों की रोशनी को बचाया जा सके।

LIVE TV