
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ज़िले में एक किसान की अज्ञात बदमाशों ने ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी, वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में किसान की हत्या से सनसनी फैल गई है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने ईंट से कुचलकर एक किसान की हत्या को अंजाम दिया है। सुबह खून से लथपथ शव देखकर परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भारत अड्डा में घर के बाहर सो रहे किसान संतोष यादव की ईंट से कुचल कर अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी।
सूचना पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायज़ा लिया और सबूत इकठ्ठे किये। पुलिस को मृतक के बेट पुष्पेंद्र और बेटी रेखा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी चारु निगम ने बताया कि मृतक का चेहरा कुचला हुआ है। मौके से ईंट भी बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।