यूपी में विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद प्रदेश में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के मद्देनंजर 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। कोरोना काल को देखते हुए प्रतिदिन 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को विवि और महाविद्यालय बुलाया जाएगा। जबकि शेष विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज होगीं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पांच अगस्त से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। उच्च शिक्षा विभाग ने विवि और महाविद्यालय खोलने की गाइडलाइन जारी की है।

हाल ही में सीएम योगी ने 16 अगस्त से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। 16 अगस्त से स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी। भीड़ से बचने के लिए दो पालियों में भी कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। विद्यार्थी को किस दिन कक्षा में उपस्थित होना है और किस दिन उनकी ऑनलाइन क्लास होगी इसकी जानकारी दी जाएगी। छात्रावासों की मैस में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV