
कोरोना काल के दौरान देश भर के कई सार्वजनिक बैंकों ने घर-घर बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए सितंबर महीने से इसकी शुरुआत की थी. तब एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधाएं देना शुरू किया था. अब Union Bank Of India ने भी इस तरह की सेवा को शुरू कर दिया है.
वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा ने कहा कि ‘इस सेवा के शुरू होने के बाद अब कोई भी अपने घर से बैठे-बैठे बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकेगा.’

ग्राहकों को कॉल सेंटर के यूनिवर्सल टच प्वॉइंट्स, वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप से उनके घर पर बैंकिंग सर्विसेज मुहैया होंगी. इन्हें देश में 100 सेंटर्स पर चुनिंदा सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा नियुक्त किए गए डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट्स द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
डोरस्टेप सर्विस कहाँ से करे बुक
- डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए आप टोल फ्री नम्बर 1800-103-7188 और 1881-213-721 पर फोन करें
- आप www.psbdsb.in वेबसाइट पर जा कर भी ये सर्विस बुक कर सकते हैं.
- DSB mobile ऐप के जरिए भी आप डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा ले सकेंगे.
डोरस्टेप सर्विस के सुविधाएं एवं शुल्क
सुविधा शुल्क
कैश जमा 75 +GST
कैश निकासी 75 +GST
चेक जमा 75 +GST
चेकबुक स्लिप 75 +GST
सावधि जमा 0
बैंक स्टेटमेंट 0
करंट अकाउंट स्टेटमेंट 100+GST