समंदर के अंदर लीजिए चैन की सांसें, किराया सिर्फ 32 लाख एक रात का

घूमने के शौकीन लोगों के लिए मालदीव से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती है. घूमने के बाद थके लोग एक ऐसा होटल तलाशते हैं, जो आरामदायक और खूबसूरत हो. आपने कई होटल देखे होंगे लेकिन ऐसा होटल नहीं देखा होगा, जो आराम के साथ सुकून भी देगा. साथ ही इसकी कीमत भी चौंकाने वाली है. लेकिन क्या आपने कभी अंडर वॉटर होटल यानी पानी के नीचे बना होटल देखा है.

अंडर वॉटर होटल

अगर नहीं तो मालदीव में इस होटल में रहने का मजा ले सकते हैं. यह होटल कॉनरेड मालदीव्स रंगाली आइलैंड में अंडरवॉटर बनने वाला है. इसमें बेडरूम पानी के नीचे होगा.

ये पानी से 16.4 फीट नीचे बनाया गया है. इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक का होगा. इसके दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे.

इस सुइट में एक साथ 9 लोग रह सकते हैं. साथ ही इसमें बटलरों के लिए क्वार्टर्स भी बनाए गए हैं.

लोगों को एक प्राइवेट सीप्लेन से ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें स्पीडबोट के जरिए विला ले जाया जाएगा.

यहां मेहमानों को पूरे वक्त के लिए 4 बटलर, एक शेफ, एक जेट स्की सेट और एक फिटनेस ट्रेनर दिए जाएंगे.

साथ ही मेहमानों को हर रोज 90 मिनट के लिए स्पा ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

यहां एक रात बिताने के लिए 50 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख 88 हजार रुपए चुकाने होंगे.

इस बंगले के आर्किटेक्ट अहमद सलीम का कहना है कि ये दुनिया में ऐसा पहला एक्सपीरियंस होगा. खासकर कोरल की वजह से ऐसा लगेगा जैसे आप सीबेड पर हैं.

अंडर वॉटर होटल

LIVE TV