बेकाबू ट्रक ने पिता को दिया जिंदगी भर का दर्द, आंखो के सामने ही कुचल दी दो बेटो की जिंदगी

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत। थाना पूरनपुर नेशनल हाइवे 730 पर पीलीभीत की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दो बच्चों को रौंद दिया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है।

accident

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पूरनपुर की पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं मृतक बच्चों के पिता का कहना है कि वह अपने  एक बच्चे को साईकिल पर बिठा लिए थे दूसरे बच्चों को बिठाने जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बच्चों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: गांव के नाम में हुई मिस्टेक, तो प्रशासन ने अपनी रबड़ से मिटा दी 300 परिवारों की किस्मत

वहीं थाना पूरनपुर के इंस्पेक्टर का कहना है की पीलीभीत की तरफ से खुटार को जा रहा शांति स्वरूप अपने बच्चों को लेकर अपनी ससुराल आए हुए थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को कुचल दिया दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही जारी है।

LIVE TV