भारत की यह नदी है दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक, जिसका पानी शीशे सा साफ
दिल्ली में यमुना नदी (Delhi Yamuna) के जहरीले झाग वाले पानी की चर्चा तो आज कल जोरों पर है इसी बीच ट्विटर पर जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) ने एक बेहद खास तस्वीर पोस्ट करी है। यह तस्वीर मेघालय (Meghalaya) की एक नदी की है जिसमें नाव तैरती हुई दिख रही है।
इस तस्वीर की खासियत ये है कि इसमें नदी का पानी इतना साफ और पारदर्शी (Crystal Clear Water) दिख रहा है कि उसका जिसका कोई जवाब नहीं, पानी के अंदर की हरियाली और पत्थर तक साफ दिखाई दे रहे हैं।
जल शक्ति मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार, यह तस्वीर मेघालय की उमंगोट नदी (Umngot River) की है, जिसपर नाव चल रही है। नदी का पानी इतना साफ होने के कारण नाव पानी के ऊपर तैरने के बजाय हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है।
जल शक्ति मंत्रालय ने कहा क्रिस्टल, क्लियर वाटर-
मंत्रालय ने इस ट्वीट में तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है- ‘दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक। यह भारत में है। नाम है उमंगोट नदी। मेघालय में शिलांग से 100 किमी दूर। पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि लगता है जैसे नाव हवा में है। काश हमारी सभी नदियां ऐसी ही स्वच्छ होतीं। मेघालय के लोगों को सलाम।’
16 नवंबर की सुबह जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शेयर किए जाने के बाद से इसे 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े-इस मंदिर में आने वाले हर भक्त को मिलते है सोने-चांदी के गहने, जानिए इसकी खासियत