Umesh Pal Murder Case: लखनऊ में सिपाही राघवेंद्र को दी गई सलामी, गाँव में होगा अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में घायल हुए दूसरे सिपाही राघवेंद्र की मौत हो गई। लखनऊ पीजीआई के निदेशक ने बुधवार देर शाम इसकी पुष्टि की थी। वहीं गुरुवार यानी आज लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान दूसरे गनर सिपाही राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां पीजीआई के निदेशक आरके धीमान ने बताया कि डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी थी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बुधवार शाम उनका देहांत हो गया। लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में सिपाही राघवेंद्र का पार्थिव शरीर लाया गया जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड हुआ था।इस दौरान उनके दो गनर गंभीर रूप से घायल हुए थे।

आश्रित कोटे से मिली थी नौकरी, पांच मई को होने वाली थी शादी

राघवेंद्र यूपी के रायबरेली के रहने वाले थे। उनके पिता रामसुमेर सिंह भी प्रदेश पुलिस में सिपाही थे। उनकी ड्यूटी पर मौत हो जाने के कारण आश्रित कोटे से राघवेंद्र पुलिस में भर्ती हुए थे।परिवार वालों ने बताया कि राघवेंद्र की दो माह बाद 5 मई को शादी होनी थी। राघवेंद्र के परिवार में मां अरुणा, बहन अर्चना और भाई ज्ञानेंद्र हैं, इस समय परिवार के सभी लोग लखनऊ में हैं।हमले के दौरान बम फटने से सिपाही राघवेंद्र के दाहिने कंधे का निचला हिस्सा उड़ गया था। इसके अलावा उनके शरीर में अन्य गंभीर चोटें भी आई थीं, जिसके चलते उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहा उनकी मृत्यु हो गई।

LIVE TV