पद्मावती के खिलाफ उमा भारती ने छोड़ा ‘टि्वटर’ तीर, बताया भारतीय नारी की अस्मिता के लिए खतरा

पद्मावती के खिलाफनई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती पर कई दिनों से चला आ रहा  विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अलग-अलग संगठनों की ओर से फिल्म की रिलीज रोकने की मांग चल रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती के एक ट्वीट ने पद्मावती की रिलीज को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- हिमाचल चुनाव : ‘छोटा ल्हासा’ बना रणभूमि, कांग्रेस-भाजपा के बीच जोरदार टक्कर

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था और उसकी पद्मावती पर बुरी नजर थी। उसने इसके लिए चितौड़ पर हमला करके उसको नष्ट कर दिया।

केंद्रीय मंत्री यही नही रुकीं इसके बाद भी कई ट्वीट किए, जिसमें लिखा था कि “रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नही रह सकती। मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए।“

उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के साथ मिलकर इतिहासकार और फिल्म जगत के लोग एक कमिटी बनाएं और इस फिल्म की रिलीज पर विचार करें। उनका कहना है कि वह कभी भी भारतीय नारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नही होने दूंगी।

गौरतलब है कि पद्मावती पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती एक दिसम्बर को रिलीज हो रही है। राजपूत करणी सेना फिल्म के रिलीज का विरोध कर रही है। जिसको लेकर पहले भी फिल्म के सेट पर हंगामा कर आग के हवाले कर दिया गया था। फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ को बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया गया।

LIVE TV