
UIDAI (Unique Identification Authority of India) समय-समय पर आधार कार्ड को लेकर बदलाव करता रहता है। हाल ही में एक नया फैसला लेते हुए UIDAI ने आधार से जुड़ी दो सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है, जिसका असर सीधा आधार कार्ड धारकों पर पड़ेगा।

- पहला, अब आधार कार्ड में पता अपडेट कराने की सुविधा एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए आपको नहीं मिल पाएगी। दरअसल UIDAI ने ऐड्रेस वैलिडेशन लेटर के माध्यम से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने की फैसिलिटी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। UIDAI ने इस फैसिलिटी को बंद करने के साथ ही अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter का ऑप्शन भी हटा दिया है।
- दूसरा, UIDAI ने अपने आधार कार्ड को पुरानी स्टाइल में प्रिंट करने की सेवा भी बंद कर दी है। दरअसल, अब बड़े और पुराने आधार कार्ड की जगह UIDAI प्लास्टिक के पीवीसी (PVC) कार्ड जारी करता है। ये नया आधार कार्ड किसी ATM या डेबिट कार्ड की तरह ही दिखाई देता है। आधार रिप्रिंट सुविधा को बंद करते हुए इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई है कि अगर आप चाहें तो आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।