UGC ने विश्वविद्यालयों को दिया निर्देश- यूजी प्रवेश के लिए CBSE कक्षा 12 के परिणाम की करें प्रतीक्षा

pragya mishra

UG admission-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने के बाद स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि तय करने का निर्देश दिया है।  कुछ विश्वविद्यालयों ने सत्र 2022-23 के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुरू कर दिया है।

बता दें कि कुछ विश्वविद्यालयों ने सत्र 2022-23 के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुरू कर दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि इस तरह से तो सीबीएसई के छात्र स्नातक(undergraduate courses) पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित हो जाएंगे, यदि सीबीएसई के रिजल्ट घोषित होने से पहले विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम तिथि तय कर दी जाती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने के बाद स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि तय करने का निर्देश दिया है।  बता दें कि यूजीसी ने यह कदम तब उठाया है जब कुछ समय पहले सीबीएसई ने उच्च शिक्षा नियामक( higher education commission) यूजीसी से निवेदन किया था कि वह सभी विश्वविद्यालयों को यूजी कोर्सेज में एडमिशन शुरू करने को लेकर 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करने का निर्देश दे दें।

सीबीएसई के अनुसार कुछ यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और अभी तक सीबीएसई के रिजल्ट घोषित भी नहीं हुए हैं। बुधवार को सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और कॉलेजों के प्रिंसीपलो को पत्र लिखकर कहा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड को देखते हुए सीबीएसई परीक्षाएं इस साल दो टर्म में आयोजित की गईं थीं। पहले टर्म की परीक्षाओं के नतीजे स्कूलों को भेज दिए गए हैं, लेकिन अभी दूसरे टर्म के रिजल्ट की तैयारी हो रही है।

 
LIVE TV