उद्धव ठाकरे के ऊपर छाए दुखों के बादल, विधायकों ने लिया पार्टी छोड़ने का फैसला

उद्धव ठाकरेनई दिल्ली। मुंबई में बीजेपी और शिवसेना में कड़ी टक्कर चल रही है। इस टक्कर के बीच शिवसेना के ही कुछ विधायक अपनी पार्टी से बगावत कर रहे हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों के विधायक सरकार से बाहर निकलने का विरोध कर रहे हैं।

वहीं इस मसले को लेकर मराठवाड़ा से मंगलवार को पार्टी के विधायक सुभाष साबणे के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों का शिष्टमंडल उद्धव ठाकरे से मिलने वाला है।

आतंकवादियों की घुसपैठ की साजिश नाकाम, 1 आतंकवादी ढेर

खबर है कि विधायकों का यह शिष्टमंडल पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के समक्ष अपना पक्ष रखेगा। साथ ही इन विधायकों का मत है कि सरकार से समर्थन वापस लेने का यह उचित समय नहीं है। विधायक अभी चुनाव का सामना करने के लिए तैयार नहीं है।

बीएचयू बवाल पर पीएम ने जताया दुख, मोदी और शाह ने की योगी से बात

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विधायकों का कहना है कि पार्टी को कोई ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए जिससे सरकार गिरे या फिर सरकार से हमारे मंत्री बाहर हो। बता दें कि विधायकों के विरोध के कारण शिवसेना असमंजस की स्थिति में आ गया है। यदि पार्टी नेतृत्व अपनी दशहरा रैली से पहले पार्टी के भीतर एक मत नहीं बना सका तो दशहरा रैली में कोई निर्णायक भूमिका लेने का फैसला टालना पड़ सकता है।

LIVE TV