बीएचयू बवाल पर पीएम ने जताया दुख, मोदी और शाह ने की योगी से बात
नई दिल्ली। वाराणसी पुलिस ने बीएचयू परिसर में हिंसक वारदात और शांति भंग के आरोपों के तहत 1200 अज्ञात छात्र-छात्रोओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में ‘बढ़ती छेड़खानी’ के खिलाफ सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार
लाठीचार्ज मामले में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने इस घटना को गंभीर बताया है।
वहीं राज्य सरकार का कहना है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी। साथ ही यूपी के राज्यपाल राम नाइक राम नाइक ने भी बताया कि मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
सफदरजंग अस्पताल ने उड़ाई मंत्रालय के आदेशों की धज्जियां, बिना लिखित परीक्षा के ही…
इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह समिति इस बात की भी जांच करेगी कि पुलिस ने किस तरह का बर्ताव किया और अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। बता दें कि वाराणसी के डीएम योगेशवर राम मिश्रा ने बीएचयू के सुरक्षा गार्ड को खाकी वर्दी ना पहननें का आदेश दिया है।