Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने NCB पर साधा निशाना कहा, चुटकी भर गांजा से पीट रहे ढिंढोरा

कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के बेटे को क्रूज रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स के मामले में NCB ने गिरफ्तार किया था। सुपरस्टार का बेटा होने के कारण ये मामला काफी हाईलाइट हो गया था। शाहरुख खान अपनी फिल्म की शूटिंग को छोड़ भारत आ गए और जमानत के लिए अर्जी डाली, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होनी हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि लगता हैं,पूरी दुनिया में सिर्फ महाराष्ट्र में ही गांजा पकड़ा जाता हैं। उद्धव ने कहा कि भारत की संस्कृति में तुलसी लगाने की हैं लेकिन ऐसे दिखाने की कोशिश की जा रही हैं कि भारत मे अब तुलसी के जगह गांजा लगाया जा रहा हैं। मुंद्रा बंदरगाह को लेकर कहा कि वो कौन-सा बंदरगार है जहां करोड़ो का ड्रग्स मिला हैं… क्या ये गुजरात सही है? ऐसा नही है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही।

मुख्यामंत्री ने कहा कि वाह भाई चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को आप माफिया कहते हैं। और हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी हैं आप चिमटी भर गांजा का ढिंढोरा पीटते रहो। हमारी पुलिस अपना काम कर रही हैं। बता दें की 3 अक्टूबर को NCB ने शाहरुख खान के बेटे को क्रूज रेव पार्टी के दौरान पकड़ा था। एनसीबी का दावा हैं कि आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं। लेकिन अभी तक जांच में ये साबित नहीं हो पाया कि आर्यन ड्रग्स लेते हैं।

LIVE TV