बिहार : अपराधियों के वर्चस्व की लड़ाई में गोलियों की बौछार, 2 की मौत
सासाराम| बिहार के रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस घटना के पीछे अपराधियों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बता रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खिड़की घाट मोहल्ले में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान महताब आलम (30) और जयराम चौधरी (32) के रूप में की गई है।
गैस सिलेंडर पर जानिए ये नियम, मिलता है 50 लाख तक का फायदा
नगर थाना के प्रभारी दयानंद शर्मा ने बताया, “आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों पर पहले से ही नगर और मुफस्सिल थाना में कई मामले दर्ज थे। हाल ही में दोनों अदालत द्वारा जमानत दिए जाने पर जेल से बाहर आए थे।”
मुस्लिम मजदूर को जिंदा जलाने वाले शंभू लाल रेगर के समर्थन में हुई पैसों की बौछार
उन्होंने बताया, “अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के पीछे आपसी टकराव बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।”