पाकिस्तान में दो हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तानइस्लामाबाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को बदमाशों ने दिन-दहाड़े दो हिंदू अनाज व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, मारे गए दोनों व्यापारी आपस में भाई थे और उनकी पहचान दिलीप कुमार और चंद्र माहेश्वरी के रूप में हुई है। यह घटना उस समय घटी, जब दोनों भाइयों ने थारपार्कर जिले की अनाज मंडी में स्थित अपनी दुकान खोली।

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों भाइयों से पैसे छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो लुटेरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान को मदद रोकने पर अमेरिका ने कही बड़ी बात… भारत से नहीं कोई संबंध!

अखबार ने एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा, “थार पाकिस्तान में एकमात्र शांतिपूर्ण स्थान है, जहां चोरी-डकैती की कोई घटना नहीं होती है। इस तरह की यह पहली घटना है।”

यह भी पढ़ें:-खुद को अंबेडकर का भक्त बताने वाले पीएम, दलित हिंसा पर तोड़ें चुप्पी: जिग्नेश

अखबार के मुताबिक, जिले के हिंदू-बहुल इलाकों में व्यापारियों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। लोगों ने सभी प्रमुख मार्गो को अवरुद्ध कर दिया और धरने पर बैठ गए।

https://youtu.be/Y-1brWYNT_k

LIVE TV