रेलिंग विहीन रजबहा की पुलिया से नीचे गिरे दो छात्र, पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है पुलिया
शुक्रवार को सिकंदरा से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे दो छात्र साइकिल सहित रेलिंग विहीन रजबहा की पुलिया से नीचे गिर गए। उनकी आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दोनों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। रजबहा में पानी नहीं होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सिल्हरा रजबहे की पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग नहीं बनी है जिसकी वजह से छह गांव के दो हजार लोग परेशानियों का सामना कर रहें है। दोनों छात्र निन्हौरा गांव के निवासी हैं।
गांव के प्रधान रामसागर कटियार, अजय कुमार, गोपाल मिश्रा, मोतीलाल, सुरेश कुमार, रामऔतार, दिलीप कटियार, रवि के मुताबिक पुलिया पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता महिपाल सिंह के मुताबिक उन्हें ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी है। चौड़ीकरण व मरम्मत का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े-प्रशासन ने सैलानियों के लिए खोला अटल टनल, अब बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक