Twitter पर गहराया संकट, तीन मामले हुए दर्ज, भारत और अमेरिका के बीच तनाव !

भारत में पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ तीन नए मामले दर्ज किए हैं। ये मामले लोगों की भावनाओं को आहत करने, बच्‍चों के शारीरिक और यौन शोषण के मद्देनजर दर्ज किए गए हैं। ऐसे ये खबरे भी सामने आ रही हैं कि इससे भारत और अमेरिका के बीच तनाव का माहौल बन सकता है। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में दर्ज मामलों में इस सोशल मीडिया साइट के भारत के प्रमुख मनीष महेश्‍वरी का नाम शिकायत में दर्ज किया गया है।

मंगलवार को दिल्‍ली से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस सोशल मीडिया साइट पर बाल यौन शोषण से संबंधित प्रकाशन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि ट्विटर ने इस पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं इसपर ट्विटर का कहना है कि बाल यौन शोषण को लेकर उसकी नीति जीरो टॉलरेंस की रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कई बार ये देखने को मिला है कि जब भारत सरकार की तरफ से ये कहा गया है कि कंपनी भारत के नए बनाए गए आईटी नियम कानूनों का उल्‍लंघन कर रही है। यहां पर ये भी बता दें कि इसी तरह का तनाव अमेरिका की दूसरी कंपनियों के साथ भी दिखाई दे रहा है। इनमें व्‍हाट्सएप और अमेजॉन शामिल है। इन कंपनियों की वजह से देश का बिजनेस एनवायरमेंट खराब हुआ है। यही वजह है कि ये कंपनियां भारत में अपने एक्‍सपेंशन को लेकर दोबार विचार कर रही हैं।

LIVE TV