Twitter ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जारी किया हाइड रिप्लाई फीचर , जाने इसके फायदे…

Twitter ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाइड रिप्लाई फीचर जारी किया है। जहां इस फीचर का यह फायदा होगा कि यूजर्स के पास ऐसा कंट्रोल होगा जिससे उसके रिप्लाई और ट्वीट को कौन देखेगा और कौन नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो हाइड रिप्लाई Twitter का नया प्राइवेसी फीचर है। लेकिन ट्विटर का यह फीचर फिलहाल कुछ ही देशों में लाइव है।

 

 

बतादें की इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि कोई आपको ट्रोल करने की कोशिश करेगा, तो आपके उसके रिप्लाई को हाइड कर पाएंगे। ऐसे में अन्य लोगों तक वह रिप्लाई नहीं पहुंच पाएगा। इस फीचर को फिलहाल कनाडा में लाइव किया गया है।

खालिस्तानी नेता गोपाल चावला ने पाकिस्तान पर लगाया आरोप कहा – हमारे साथ कुत्तों जैसा सुलूक…
देखा जाए तो इस फीचर के लाइव होने के बाद यूजर्स के पास विकल्प होगा कि वह अपने किस पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहता है या नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो जल्द ही आप ट्विटर पर किसी ट्वीट में रिप्लाई को छिपा सकेंगे।

जहां इस फीचर को ऑन करने के लिए ट्वीट के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद Hide replies के विकल्प को चुनना होगा। लेकिन यूजर्स के पास इसका विकल्प नहीं होगा कि वह हमेशा के लिए रिप्लाई बटन को हाइड कर सके। यानि आप हमेशा के लिए रिप्लाई बटन को हाइड नहीं कर पाएंगे।

दरअसल ट्विटर ने हाल ही में अपने डेस्कटॉप वर्जन का इंटरफेस बदला है। ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन अब मोबाइल एप की तरह ही नजर आ रहा है, लेकिन कई यूजर्स को अभी नया इंटरफेस नहीं मिला है। वहीं ट्विटर के इस नए अवतार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको नया नेविगेशन मिलेगा।

 

 

LIVE TV