
यदि आपको भी इस बात का मलाल रहता है कि माइक्रो ब्लॉगिंग पर आप ट्विटर पर ट्वीट को एडिट नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि ट्विटर जल्द ही ट्वीट एडिट करने वाला फीचर लॉन्च करने जा रहा है।
इसकी जानकारी खुद ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में दी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि कितनी देर तक ट्वीट को एडिट किया जा सकेगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्वीट करने के 30 सेकेंड के अंदर ट्वीट को एडिट किया जा सकेगा, हालांकि वास्तविक ट्वीट भी दिखेगा।
इसके अलावा कंपनी टेक्स्ट फॉर्मेट में SMS फीचर देने की भी तैयारी कर रही है, हालांकि सेंड हो चुके मैसेज को वापस नहीं लाया जा सकेगा।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब जैक डॉर्सी ने ट्विटर में एडिट फीचर लाने की बात कही है। इससे पहले भी साल 2016 में जैक डॉर्सी ने कहा था कि ट्विटर में एडिट फीचर के की तैयारी चल रही है।
बता दें कि ट्विटर फिलहाल एंड्रॉयड वर्जन के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद महत्वपूर्ण खबरों को टॉप पर पिन किया जा सकेगा।



