विदेशयात्रा से लौटे 12 कोरोना संक्रमितों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोरोना वायरस का नए Omicron वैरिएंट दुनिया में सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में मिला था, लेकिन अब ये वैरिएंट तेज़ी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। इस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हाल ही में भारत ने अपनी ट्रैवेल एडवाइज़री को और सख़्त बनाया है, जिसके अंतरगत ‘जोखिम भरे’ देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जाँच की जा रही है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्री को एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर यात्री को आइसोलेट कर उयका इलाज किया जा रहा है।

इस नई ट्रैवेल एडवाइज़री के लागू होने के बाद विदेश यात्रा से लौटे अब तक 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। आज 4 नए मरीज मिले हैं, जिसमें से 2 की RT-PCR रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और बाक़ी 2 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। आज इन चारो मरीज़ों के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। इन 4 मरीज़ों में 2 मरीज़ यीके के रहने वाले हैं, 1 फ़्रांस का रहने वाला है और 1 मरीज़ नीदरलैंड का है। दिल्ली के LNJP अस्पताल में कल तक जिन 8 मरीज़ों को भर्ती कराया गया था, उनमें से 4 RT-PCR टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे और 4 में लक्षण मिले थे।

यह भी पढ़ें – ‘5 साल से कम उम्र के बच्चों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण’: विशेषज्ञ

LIVE TV